दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरुकता रैली, दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिव्यांग मतदाताओं ने मंगलवार को मतदाता जागरुकता रैली निकालकर आमजन को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। रैली पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम से रवाना हुई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने इसे दिखाकर रवाना किया। दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरुकता से जुड़े नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। सौर चेतना संस्थान के संचालक भीष्म कौशिक ने बताया कि 50 से अधिक दिव्यांगजनों ने भागीदारी निभाई। संयुक्त निदेशक पंवार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिए की गई होम वोटिंग व्यवस्था के बारे में बताया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने मोक पाॅलिंग की और ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। दिव्यांग मतदाता बादूदेवी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान दिव्यांगजनों ने मतदान की शपथ ली। समारोह में समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, गृह अधीक्षक शारदा चौधरी, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र राठी, पवन खत्री, गोपाल जोशी, एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित, सुधीर मिश्रा आदि मौजूद रहे।