आपदा प्रबंधन मंत्री ने राणेर मय दामोलाई उपतहसील का किया शुभारंभ

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को राणेर मय दामोलाई उपतहसील का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस उपतहसील में कार्य शुरू होने से भांडसर, कृष्ण नगर, खारबारा, तख्तपुरा, शेरपुरा, राणेर, दामोलाई, रामनगर, चक 10 जीएम, एक केएम, संसारदेसर आदि पटवार मण्डल क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पूरी हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को यह सौगात दी। बजट में इसकी घोषणा हुई। अब इसमें विधिवत कार्य शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों को अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए छत्तरगढ़ नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजट के दौरान की गई सभी घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन में किया जा रहा है। आमजन को इनका लाभ मिला है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि महंगाई राहत कैंपों ने आमजन को बड़ी राहत दी। इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट और इंदिरा गांधी स्मार्टफोन जैसी ऐतिहासिक योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उप तहसील में नियुक्त कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से क्रियान्वित करें। इस दौरान छत्तरगढ़ के उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, वृताधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार दीप्ति, नायब तहसीलदार सरवरदीन, थानाधिकारी हंसराज लूणा, गुलाम दस्तगीर, रेवंतराम, रामलाल, पूर्णाराम थालोड़, महावीर बेनीवाल, लालचन्द देदड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।