आपदा प्रबंधन मंत्री ने दंतोर में नए उप तहसील कार्यालय का किया उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को दंतोर के उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दंतोर, 17 केएचएम, सम्मेवाला, 0 आरडी और बल्लर से खाजूवाला तहसील मुख्यालय की दूरी को देखते हुए यहां नई उप तहसील सृजित की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी तथा अब इसने विधिवत रूप से कार्य शुरू कर दिया है। इससे हजारों लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए अब खाजूवाला नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अगले बजट में यहां कॉलेज स्थापित करने के प्रयास होंगे, जिससे यहां के बच्चों को हायर एजुकेशन भी घर के पास ही मिले सके।


श्री मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं। छत्तरगढ़ में 6 करोड रुपए की लागत से महाविद्यालय भवन बन रहा है। पूगल में उप जिला अस्पताल स्वीकृत करवाया गया है। खाजूवाला को नगर पालिका का दर्जा दिलाया है। वहीं नहरों के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करवाया गया है। क्षेत्र में नए जीएसएस, जिससे विद्युत तंत्र सुदृढ़ होगा। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पहले उन्होंने गिरदावर कार्यालय में वैकल्पिक रूप से प्रारंभ किए गए उप तहसील कार्यालय का अवलोकन किया तथा कहा कि शीघ्र ही इसके लिए नया भवन बनाया जाएगा।
इस दौरान खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार गिरधारी सिंह, नायब तहसीलदार अनोपाराम, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, सरपंच दन्तौर सईदा बानो, खालक खान, एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, बल्लर के सद्दीक पडिहार, आनन्दगढ़ के दुरसदान, नजीर दैया, सीयासर के खलील खां, 14 बीडी के राजाराम कस्वां, 20 बीडी के चेतराम भाम्भू, 40 केवाईडी के रामेश्वर गोदारा, माधोगढ़ डिग्गी के शोकत खां, 2केडब्ल्यु के कालूराम भाटी, 0 आरडी के जियाराम, आडूरी के हबीब खां, पहलवान का बेरा नाजू खां, अब्दुल सत्तार, दलीप, सतपाल, संतलाल, अशोक कड़वा, वरयाम खां, लक्ष्मण बारुपाल, लतीफ, हाजी नजरु, संजय गिल्ला, मुकेश भादू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।