टीएमसी एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने पर विचार-विमर्श

सड़क पर आमजन की सुरक्षा करने के लिए हों समन्वित प्रयास-जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इन्हें रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई।


कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण, जिला     परिवहन, यातायात पुलिस सहित संबंधित विभिन्न विभागों से गत बैठक में हुए निर्णयों की पालना का फीड बैक लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, आमजन को सड़क सुरक्षा और नियमों की पालना के लिए जागरूक करें।


संभावित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के हो प्रयास- जिला कलक्टर ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जिले में 265 दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 187 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी तथा इन दुर्घटनाओं में 270 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी आए इसके लिए संबंधित एजेंसियां समन्वित रूप से प्रयास करें। विशेष तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने पर ध्यान दिया जाए।


जिले के चिह्नित सभी ब्लैकस्पॉट के समीप साइनेज लगाने के दिए निर्देश- जिला कलक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट पर साइनेज लगाने का निर्देश दिए। घुमावदार सड़क तथा ब्लाइंड स्पॉट से 100 मीटर पूर्व इसकी सूचना से जुडे़ साइनेज लगाए जाएं।
शिक्षण संस्थानों में चलाएं जागरूता कार्यक्रम- जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने  ग्रामीण क्षेत्र की सभी शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग, पुलिस और यातायात विभाग संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम बना कर शनिवार को प्रार्थना सभा में रोड सुरक्षा से जुडी बातंे विद्यार्थियों को बताएं।

शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले भारी वाहनों की जांच हो- जिला कलक्टर ने कहा दिन के समय में बीकानेर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। रात्रि में भारी वाहन बाईपास से ही गुजरे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों  का  सड़क दवाब सहन नहीं कर सकती और इनके क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। अतः इन वाहनों को बाईपास से निकाला जाए। साथ ही ऐसे वाहनों की बिल्टी चैक करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।

वेडिंग व नॉन वेडिंग जोन का पुनः निर्धारण हो-जिला कलक्टर ने बीकानेर शहर में वेडिंग  और नॉन वेडिंग जोन का पुनः निर्धारण करने के लिए नगर निगम को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड हटेंगे-जिला कलक्टर ने कहा कि निगम यूआईटी और पुलिस संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड व होर्डिंग्स हटाने के लिए एक टीम का गठन कर कार्यवाही करें।

टोल नाके पर हो हेलमेट जांच-
जिला कलक्टर ने कहा कि हाईवे से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों की हेलमेट जांच के लिए सघन अभियान चलाएं। हेलमेट नियमों की अनुपालना नहीं करने वाले चालकों को टोल नाके पर दुर्घटना से जुड़ी फिल्म दिखाकर जागरूक करें। जिला कलक्टर ने करमीसर फांटे से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय तक भारी वाहनों को रोकने के लिए हाइट बैरियर लगाने के निर्देश एनएचएआई के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने नोखा कस्बे में नवली गेट के पास पार्किंग एरिया बनाने के लिए नगर पालिका नोखा ईओ से समन्वय कर स्थान चिन्हित करने को कहा। शहर में चिन्हित नो पार्किंग स्थानों पर नो पार्किंग बोर्ड लगाने के लिए यूआईटी और यातायात निरीक्षक को उन्होंने निर्देश दिए।

सीवर लाईन चैम्बर खुले रहने पर होगी कार्यवाही-जिला कलक्टर ने नगर निगम प्रशासन को शहर के खुले सीवर लाइन चैम्बर का सर्वे करने के निर्देश दिए और कहा इन चैम्बर से यदि दुर्घटना होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों पर हुए अवैध कट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, राष्ट्रीय राज मार्गों से लगती ग्राम पंचायतों के पशुओं के सींग पर रेडियम टेप लगवाने तथा इन राजमार्गें के किनारे संचालित ढाबों से 250 मीटर पहले रेडियम साइनेज लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने फड़ बाजार में बैठकर सब्जी विक्रय करने वालों के लिए पीलर का निर्माण कर प्लेट फार्म बनाने के निर्देश निगम प्रशासन को दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, उप अधीक्षक यातायात अजय सिंह शेखावत, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग मुकेश गुप्ता, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर,एनएचएआई के अधीक्षण अभियन्ता पीयुष रंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार, अधीक्षण अभियन्ता यूआईटी सुरेश बेनीवाल, यातायात निरीक्षक रमेश  सर्वटा,, एडीईओ सुनील बोड़ा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग वीरेन्द्र नैत्रा सहित विभिन्न विेभागों के अधिकारी उपस्थित थे।