जिला राजकीय अस्पताल सैटेलाइट के रेडियोलॉजी विभाग में भारी अव्यवस्थाएं : प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो रहा स्थायी समाधान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में पीबीएम चिकित्सालय के रोगी भार को कम करने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शहरी क्षेत्र में स्थित जिला राजकीय अस्पताल को सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्याल बीकानेर के अधीन करके चिकित्सकीय सुविधाएं प्रारम्भ की। लेकिन जिला प्रशासन एवं चिकित्सालय प्रशासन स्तर पर उचित देखभाल एवं मॉनिटरिंग की कमी से जिला अस्पताल चिकित्सकीय व्यवस्थाएं चरमरा रही है।


शहरी क्षेत्र में पूरानी गजनेर रोड़ स्थित जिला राजकीय अस्पताल (सैटेलाइट) के रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ की कमी, मशीनों की कमी, के चलते स्थानीय मरीजों को 24 घण्टे रेडियोलॉजी विभाग की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, परिणाम स्वरूप गहलोत द्वारा शुरू की गयी लोकप्रिय मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की साख कम होती जा रही है। अस्पताल की वर्तमान स्थिति यह है कि मैन पॉवर की कमी के चलते यहां मरीजों को 24 घण्टे एक्स रे व सोनोग्राफी की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है इतना ही नहीं सरकारी अवकाश वाले दिन भी 2 घण्टे लगने वाली ओपीडी के दौरान भी अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग की सेवाएं मरीजों हेतु उपलब्ध नहीं है, आम दिनों में सिर्फ ओपीडी समय ही रेडियोलॉजी विभाग की की सेवाएं उपलब्ध रहती है, इवनिंग एवं नाइट में स्थानीय मरीज निःशुल्क जांच योजना के तहत एक्स रे का लाभ नहीं ले पाते हैं । ओपीडी समय के दौरान भी मरीजों का भार अधिक होने पर कई मरीजों को बाहर से निजी लैबोरेट्री में मजबूरन एक्स रे और सोनोग्राफी करवाना पड़ता है।

ये है स्टाफ की स्थिति

वर्तमान में जिला अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में कुल 5 पद स्वीकृत है। जिसमें एक पद अधीक्षक रेडियोग्राफर का है जो की अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे है। एक पद वरिष्ठ रेडियोग्राफर का, एक पद रेडियोग्राफर का जिसका प्रमोशन होने पर यहां से स्थानान्तरण हो गया है। इसके अतिरिक्त सहायक रेडियोग्राफर के कुल दो पद है जिसमें एक पद रिक्त चल रहा है। कुल मिला कर अभी अस्पताल में एक अधीक्षक रेडियोग्राफर, एक वरिष्ठ रेडियोग्राफर और एक सहायक रेडियोग्राफर कार्यरत है।


24 घण्टे एक्स रे सेवा शुरू कराने के लिए इतने मैन पावर की है आवयश्कता

जिला राजकीय चिकित्सालय का दौरा कई बार शहर के यशस्वी विधायक डॉ बुलाकी दास कल्ला कर चुके है लेकिन अस्पताल प्रशासन ने शायद इस कमी को पूर्ण करने हेतु ध्यान आकर्षित न किया हो इतना ही नहीं पूर्व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम तथा वर्तमान जिला कलक्टर नमित मेहता ने भी इस विषय में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा अधीक्षक जिला अस्पताल को सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश दे चुके है लेकिन मैन पॉवर के बगैर व्यवस्था सुचारू करना सम्भव नहीं है।

टीम विनय एक्सप्रेस जिला प्रशासन, चिकित्सालय प्रशासन तथा माननीय विधायक जी एवं संविदा/निविदा कर्मचारियों के नियमितकरण तथा समस्या समाधान हेतु बनी मंत्रीमंडलीय समिति के अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला को अवगत करवा रही है कि यदि जिला अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में 24 घण्टे सेवा उपलब्ध कराना है तो 4 पद रेडियोग्राफर के और 12 पद प्रशिक्षणार्थी रेडियोग्राफर के इस चिकित्सालय में स्वीकृत कर मैन पॉवर उपलब्ध कराना होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत रेडियोलॉजी विभाग में एक भी रेडियोग्राफर या सहायक रेडियोग्राफर की संविदा अथवा निविदा नियुक्ति तक नहीं हो रखी है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज एक्स रे कराने पहूंचते है जिनमें कई मरीजों को बाहर से एक्स रे कराना पडता है तो कईयों को निःशुल्क एक्स रे का लाभ प्राप्त करने हेतु दो-चार दिन तक प्रतिक्षारत रहना पड़ता है।

जिला अस्पताल में एक्स रे मशीनों की वस्तु स्थिति

District Hospital Bikaner
District Hospital Bikaner

जिला राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में 2 एक्स रे मशीन जिसमें 1 डीजिटल वो भी दोनों मशीन लगभग 10 वर्ष पुरानी है, 1 दांतों के एक्स रे मशीन कार्य कर रही है । 1 दांत एक्स रे मशीन व एक सामान्य एक्स रे मशीन खराब पड़ी है। वर्तमान मरीजों के भार को देखते हुए जिला अस्पताल में 2 सामान्य एक्सरे मशीन 2 डीजिटल एक्स रे मशीन तथा 2 दांतों के एक्स रे मशीन की ओर आवश्यकता है।

अतः टीम विनय एक्सप्रेस द्वारा तैयार की गई इस विस्तृत रिपोर्ट का गंभीरता से अध्ययन कर यदि जिला प्रशासन चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रशासन एवं स्थानीय विधायक सकारात्मक कदम उठाते है तो निश्चित रूप कई वर्षों से चली आ रही ऐसी अव्यवस्थाओं को दुर किया जा सकता है।