देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को 14 स्कूटियों का वितरण, स्कूटी पाकर खिले चेहरे

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत गुरूवार को द्वितीय चरण में जिले की 14 स्कूटियां वितरित की गई।

राजकीय बांगड़ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रीति माथुर ने बताया कि पाली जिले में सत्र 2021-2022 में कुल 111 छात्राओं का चयन किया गया। इनमें प्रथम चरण में 29 सितम्बर 2023 को 25 स्कूटियों का वितरण किया गया। गुरूवार को द्वितीय चरण में 14 स्कूटियों का वितरण किया गया, अब तक कुल 89 स्कूटियां प्राप्त हो चुकी है, जिसमें प्रथम व द्वितीय चरण में 25 व 14 स्कूटियों का वितरण किया जा चुका है। इनमें शेष रही 25 स्कूटियों का पंजीयन किया जा चुका है एवं 24 स्कूटियों का पंजीयन किया जाना है।

कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी

कार्यक्रम में इस दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. संगीता आर्य, डॉ. सुषमा शर्मा व स्कूटी वितरण समिति के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अपूर्व माथुर, श्री श्यामलाल तोसावरा, श्री अमराराम, श्री मोतीदास, श्री अल्ताफ हुसैन व श्री ओमप्रकाष सहित महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

आज इन्ही मिली स्कूटी

राजल भारती, गारिमा राठौड़, पूरणा कुमारी, ईषा छीपा, कोमल कंवर, लीला, नेहा मेवाडा, सुमन सीरवी, रित त्रिवेद्वी, सानिया तस्लीम, देवी, जनक राजपुरोहित, संतोष, नेहा ढाबी को मिली स्कूटी पाकर खिला चेहरा।

आवेदन और चयन का मापदण्ड

राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65 प्रतिषत अंक व केन्दीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। साथ ही बालिका के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2023-24 के अन्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल पुनः खोला गया है, जिसमें पात्र छात्राएं 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकती है।