जिला कलक्टर ने बांगड़ स्टेडियम के पीछे स्थित लंपी स्किन डिजीज से बचाव व रोकथाम हेतु बनाए गए आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को बांगड़ स्टेडियम के पीछे स्थित लम्पी स्किन डिजीज से बचाव व रोकथाम हेतु बनाए गए आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने प्रबंधकों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज से ग्रसित गोवंश की जानकारी ली । प्रबंधको ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में वर्तमान में लम्पी स्किन डिजीज से संक्रमित 109 गोवंश का उपचार किया जा रहा है । जिला कलक्टर ने प्रबंधकों व अधिकारियों से गोवंश के लिए चारे व पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली, साथ ही उन्होंने आइसोलेशन सेंटर में आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ।
श्री मेहता ने निर्देश दिए कि लंपी स्किन डिजीज से बचाव, रोकथाम व उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखें एवं दवाइयों की री-फिलिंग करते रहे । उन्होंने कहा कि संक्रमित गोवंश को उपचार हेतु आइसोलेशन सेंटर लाने के लिए वाहन व अन्य आवश्यक जरूरतों से तुरंत अवगत कराने को कहा । उन्होंने कहा कि बीमारी के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद को प्रयासरत है । जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कहा कि लंपी स्किन डिजीज से संक्रमित गोवंश की मृत्यु होने पर पशुपालन विभाग की गाइडलाइन की पालना कराये , साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बचाव व रोकथाम के लिए आईईसी गतिविधियों द्वारा जागरूक करें।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री बलदेवराम धोजक , नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय , पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विनोद मालरा सहित नगर परिषद व पशुपालन विभाग अधिकारी, कार्मिक व गौ रक्षा समिति सदस्य मौजूद रहे ।