जिले के बैंकों द्वारा निर्धारित वार्षिक साख योजना के वार्षिक लक्ष्यों की 39% उपलब्धि अर्जित
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला सलाहकार समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार की अध्यक्षता में क्लक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कपिल कुमर यादव, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अखिलेश तिवारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री राज कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री दयानन्द काकोडिया तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक, राजीविका जिला प्रबंधक श्री वैभव अरोड़ा, तथा निदेशक आरसेटी श्री प्रेम सिंह पथरी ने हिस्सा लिया।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार ने सभी बैंकों को लम्बित पड़े सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण 30 सितंबर तक करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां तक संभव हो सके, आवेदक को बैंक पात्रता अनुसार समय पर ऋण उपलब्ध करवाए ताकि वो अपना रोजगार शुरू कर सके। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सभी लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण कर 100% लक्ष्यों की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। अब तक कुल 7 हजार 249 ऋण वितरित कर 71.18 % लक्ष्य प्राप्ति कि जा चुकी है। जिला कलेक्टर ने इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बकाया आवेदन पत्रों का समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा बैंकों द्वारा लौटाए गए 281 आवेदन पत्रों के लिये सभी बैंकों को उदार रुख अपनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के 260 लक्ष्य के विपरीत 154 ऋण वितरित करने के लिये सभी बैंकों को धन्यवाद दिया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अखिलेश तिवारी ने पीएम स्वनिधि के तहत विक्रेताओं को पात्र मानते हुये ऋण स्वीकृत करने के नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी दी तथा इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बकाया सभी आवेदन पत्रों को निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री दयानंद काकोड़िया ने न्यू एएमआई योजना एवं एग्रीकलीनिक एग्रीबिज़नेस सेण्टर योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के प्रसार की आवश्यकता पर बोलते हुये अधिकाधिक वित्तपोषण के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत ऋणों की अनुदान राशि का क्लेम यथा समय पोर्टल में अपलोड करें ।
जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री राज कुमार ने वर्ष 2023-24 के लिए सभी बैंकिंग आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण कर विस्तार से जानकारी दी। तथा अवगत कराया गया कि जिले के लिए चालू वर्ष के लिए निर्धारित वार्षिक साख योजना के 16 हजार 949 करोड़ के लक्ष्यों के विपरीत पहली तिमाही के दौरान 6591.94 करोड़ के ऋण वितरित किये गए हैं जोकि वार्षिक लक्ष्यों का 38.90 प्रतिशत है, इसके लिए सभी बैंकों का आभार प्रकट किया गया।