उपद्रव फैलाने व सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला सोमवार को सोजत क्षेत्र के दौरे पर रहे । उन्होंने उपखण्ड कार्यालय में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों एवं सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों की बैठक ली ।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रव व अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वो पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो । उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील क्षेत्रों का प्रशासन व पुलिस अधिकारी संयुक्त विजिट करें साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थानों व संवेदनशील क्षेत्रों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जाए ।
श्री मेहता ने सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने पर कड़ी निगरानी रखने एवं सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को रात्रि गश्त करने व संवेदनशील क्षेत्रों पर पर्याप्त जाब्ता तैनात रखने के निर्देश दिए ।
बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी श्री गोपाल जांगिड़, एडिशनल एसपी श्री हर्ष रत्नु ,पुलिस उप अधीक्षक श्री मृत्युंजय, थाना अधिकारी श्री सहदेव सहित प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।
सांडिया ग्राम के तालाब का अवलोकन कर सौंदर्यीकरण कार्य करने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने सांडिया ग्राम के तालाब का अवलोकन किया । उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य कर विकसित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि तालाब पर विभिन्न घाट बनाकर विकसित साथ ही पिचिंग व अन्य कार्य कर मॉडल तालाब के रूप में विकसित करें ।