विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जन्मदिवस सोमवार को राजकीय बालिका गृह, राजकीय शिशु गृह एवं राजकीय वृद्ध आश्रम में आवासरतों के साथ सादगीपूर्ण तरीके से मनाया।
इस दौरान उनके जन्मदिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये तथा जिला कलक्टर को हस्त निर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स उपहार स्वरूप भेंट किये। जिला कलक्टर ने नारी निकेतन एवं संप्रेक्षण गृह, वृद्ध आश्रम में सार्वजनिक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने शिशु गृह के बालक-बालिकाओं को गर्म वस्त्रों का वितरण किया, साथ ही वृ़द्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों का शॉल उढाकर सम्मान किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से उपनिदेशक जेपी चांवरिया, संप्रेक्षण गृह अधीक्षक अमित अवस्थी, समाज कल्याण अधिकारी अमित पाराशर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने भी जिला कलक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर एवं सदस्य राजाराम भूतोली, मदनमोहन शर्मा उपस्थित रहे।