रूपवास में सीएचसी-विद्यालय-इंदिरा रसोई-एसएचजी-ई-मित्र का जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन बुधवार को पंचायत समिति रूपवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानुआ, सीएचसी रूपवास, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के कार्यों, ई-मित्र कियोस्क, उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय तहसील कार्यालय, राशन की दुकान, श्री शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह का आकस्मिक अवलोकन किया।


जिला कलक्टर आलोक रंजन ने राउमावि खानुआ का निरीक्षण कर शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये तथा शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए विद्यालय की कक्षा 12वी में राजनीति विज्ञान की क्लास लेकर विद्यार्थियों से विभिन्न प्रश्न पूछे। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण कर सफाई कराने एवं विद्यार्थियों को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जिससे उनके मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके। उन्होंने विद्यालय में संचालित मिड-डे-मील की सामग्री का निरीक्षण कर बच्चों को गुणवत्ता एवं स्वच्छता पूर्ण गरम भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा विद्यालय की हेल्पर कम कुक द्वारा 5 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत पर सीबीईओ रूपवास एवं मिड-डे-मील प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय सीएचसी का निरीक्षण के दौरान दवा वितरण केन्द्र, पर्ची वितरण, महिला वार्ड, दवा स्टोर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इंदिरा रसोई में कूपन कटाकर बन रहे भोजन को चखकर गुणवत्ता परखी तथा इंदिरा रसोई के संचालक को उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण गरम भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा इंदिरा रसोई के भोजन निर्माण कक्ष में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने रूपवास में संचालित ई-मित्र कियोस्क के स्वीकृत संचालक के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा संचालित पाये जाने पर कियोस्क को निलंबित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने रूपवास में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत स्वीकृत कार्य का अवलोकन किया तथा श्रमिकों से समय पर भुगतान मिलने के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्धारित समय पर श्रमिकों का भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान का अवलोकन कर अनाज भण्डारण एवं वितरण की व्यवस्था, पोस मशीन एवं तुलाई मशीन की जॉच की। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने खानुआ के श्री शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके उत्पादों के विक्रय, महिला समिति के सदस्यों के बारे में चर्चा की तथा बैंक में खाता खुलवाने एवं ऋण के संबंध में जानकारी ली। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा विद्युत समस्या की जानकारी देने पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को समस्या समाधान के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित अन्य उपखण्ड अधिकारी मौजूद रहे।