विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नमित मेहता ने सोमवार को पाली जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के समुचित विकास हेतु 11.88 करोड़ लागत की कुल 8 सड़कों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की ।
खनिज अभियंता श्री धीरज पंवार ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों व आमजन की मांग पर 75 लाख लागत से गोरधनपुरा से ठंडीबेरी सड़क लम्बाई कुल 1.25 किलोमीटर , 63 लाख लागत से सालरिया ढाणी से अंजनेश्वर महादेव सड़क लम्बाई 2.25 किमी, 100 लाख लागत से बांता से पांचेटिया मामावास सड़क लम्बाई 4 किमी, 93 लाख लागत से सिरियारी से मायली सिरियारी सड़क लम्बाई 3 किमी, 435 लाख लागत से गुंदोज से डेण्डा सड़क लम्बाई 8 किमी, 260 लाख लागत से धरमधारी से सुकरलाई वाया चाँटेलाव सड़क लम्बाई लागत 7.70 किमी, 120 लाख लागत से भाकरीवाला से पिपलिया की ढाणी सड़क लम्बाई 4 किमी, 42.50 लाख लागत से उन्दरा से उन्दरा नया खेड़ा सड़क लम्बाई 0.85 किमी की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई ।
जिला कलक्टर द्वारा दी गई स्वीकृतियों के कारण इन सड़क निर्माण से आमजन को आवागमन की सुविधा होगी ।