जिला कलक्टर ने 318.35 लाख के कुल 82 कार्यो की दी वित्तीय स्वीकृति : जिले की 7 पंचायत समितियों में ग्रेवल सड़क, तालाब खुदाई, खेल मैदान , केटल शेड व टांका निर्माण के कार्यो की दी स्वीकृति

namit mehta
Namit Mehta : District Collector Bikaner

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत पाली जिले में रानी, पाली, मारवाड़ जंक्शन, रायपुर ,रोहट ,सोजत व जैतारण पंचायत समितियों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 318.35 लाख के कुल 82 कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की ।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि 318.35 लाख के कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियों में से श्रम पेटे 94.76 लाख एवं 223.58 लाख रुपए हैं । स्वीकृत कार्यों में से 33 कार्य ग्रेवल सड़क, तालाब खुदाई व खेल मैदान निर्माण बाबत तथा व्यक्तिगत लाभ श्रेणी के 49 केटल शेड व टांका निर्माण कार्य सम्मिलित है ।