जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को जंबूरी से जुड़ी आवश्यक तैयारियों की दी जानकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बैठक लेकर पाली जिले के रोहट क्षेत्र में आगामी 4 से 10 जनवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की समीक्षा की । पाली जिले से जिला कलक्टर श्री नमित मेहता , पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला सहित संबंधित अधिकारीगण वीसी से जुड़े ।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को जंबूरी को लेकर अब तक की गई विभागीय तैयारियों की जानकारी से अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि जिले में जंबूरी से संबंधित सभी तैयारियां प्रगति पर है एवं नियत समय में सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि जंबूरी के सफल आयोजन हेतु नियमित अंतराल में जंबूरी स्थल का अवलोकन कर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं जंबूरी के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की की जाएगी ।
रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता राजपुरोहित ने राष्ट्रीय जंबूरी के लिए रोहट को चुने जाने पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत का आभार व्यक्त किया ।
पाली जिले से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण वीसी द्वारा जुड़े ।