जिला कलक्टर ने नहेड़ा बांध, जवड़िया व गढ़वाड़ा रपट का किया निरीक्षण

प्रदूषण नियंत्रण विभाग को पानी का सैम्पल लेने व जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

30 अक्टूम्बर तक सीईटीपी प्लांट आउटलेट बंद करने के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे । जिला कलक्टर ने रोहट क्षेत्र के नहेड़ा बाँध , जवड़िया व गढ़वाड़ा रपट का निरीक्षण किया । क्षेत्रवासियों द्वारा प्रदूषित पानी की समस्या को लेकर जिला कलक्टर को अवगत करवाया । श्री मेहता ने नेहरडा बाँध का निरीक्षण कर मोके पर ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को पानी का सैंपल लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पानी के सैम्पल की मार्किंग कर तत्काल प्रभाव से निर्धारित मानकों के अनुसार पानी की गुणवत्ता की जाँच करावे व रिपोर्ट प्रस्तुत करे । जिला कलक्टर ने 30 अक्टूबर तक सीईटीपी प्लांट का आउटलेट बंद करने के निर्देश दिए । इस पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया । श्री मेहता ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फैक्ट्रियों से अवैध डिस्चार्ज पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से सख्ती बरतते हुए अवैध डिस्चार्ज को बंद कराये ।

सामजसेवी श्री महावीर सिंह सुकरलाई ने जिला कलक्टर को रोहट क्षेत्र में प्रदूषित पानी के बहाव व अन्य संबधित समस्याओं की जानकारी से अवगत करवाया । जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जैतपुर में स्थित महात्मा गांधी वाटिका का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रोहट उपखण्ड अधिकारी श्री शक्तिसिंह भाटी, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राहुल शर्मा व अन्य संबधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।