जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कुम्हेर, नगर एवं सीकरी की गौशालाओं का किया निरीक्षण

लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले में लंपी स्किन डिजीज संक्रमण फैलने की आशंका एवं पशुपालकों को संक्रमण के बारे में जागरूक करने के लिए पंचायत समिति नगर, कुम्हेर एवं पंचायत समिति सीकरी के ग्रामीण क्षेत्रों सहित गौशालाओं का दौरा कर गौवंश की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर रंजन ने पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम बैलारा, पंचायत समिति नगर के ग्राम बेर्रू, पंचायत समिति सीकरी के ग्राम जयश्री एवं गुलपाडा में गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री रंजन ने गौशाला के प्रबंधकों के साथ बातचीत कर लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को और अधिक बेहतर करने को कहा। उन्होंने संक्रमित गायों को अन्य गायों से अलग रखने को कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि प्रत्येक गौशाला में संक्रमित गायों के चारे व पानी पिलाने की व्यवस्था गैर संक्रमित गायों से अलग की जाये तथा संक्रमित पशुओं के पूरी तरह से स्वस्थ न होने तक उनको अन्य पशुओं से अलग रखने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिये कि गौशाला में संक्रमित गौवंश को आईसोलेट करने के लिए अलग से बाडे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्री रंजन ने कहा कि प्रत्येक गौशाला की सभी गायों को लम्पी डिजीज की वैक्सीन लगाई जाये तथा गौशाला के प्रबंधकों को निर्देश दिये कि कोई भी गौवंश लम्पी की वैक्सीन से वंचित नहीं रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने गौशालाओं के भ्रमण के दौरान गौवंश के स्वास्थ्य रखरखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए गौशाला प्रबंधकों के साथ आम नागरिकों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है तथा प्रशासन लम्पी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सजग एवं पूरी तरह से प्रयासरत है।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी नगर सुरेन्द्र प्रसार भी उपस्थित रहे।