विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने एनएच-21 सारस चौराहा स्थित विमल कुंज क्षेत्र में हुए जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया तथा नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर रंजन सोमवार को विमल कुंज कॉलोनी पहुॅचकर डीजल इंजनों के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्थाऐं देखी तथा जलभराव की निकासी के लिए जेसीबी के माध्यम से जलनिकासी का रास्ता बनाया। उन्होंने कहा कि शहर के निचले क्षेत्रों में हुए अतिवृष्टि के कारण हुए जलभराव प्राकृतिक प्रकोप है इसका संबंध किसी व्यक्ति विशेष से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल अपना रास्ता अपने आप बनाता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव की निकासी में प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों मंे सहयोग करें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार मौजूद रहे।