जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं : मौके पर दिए समस्या समाधान के निर्देश

ग्रामीणों को लंपी रोग के बारे में भी किया जागरूक

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। मंगलवार रात को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी जिले की सोलाना ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में पहुंचे और वहां पर ग्रामीणों की व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं को सुना। उन्होंने यहां पर समस्याओं के समाधान का निस्तारण करने के लिए वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग संबंधित योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत करवाया। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को गायों में फैल रहे लंपी रोग की रोकथाम के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

इस मौके पर एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एसीईओ रामनिवास चौधरी , उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडीया, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, रोडवेज डिपो मैनेजर गणेश शर्मा, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह, उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक शीश राम जाखड़, स्थानीय सरपंच सुनील सोलाना, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद, समाज सेवी मोहर सिंह सोलाना आदि मौजूद रहे। चौपाल की खास बात यह रही कि राजस्व संबंधी एक भी विवाद नहीं आया, जिस पर जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और गांव के लोगों के भाईचारे की तारीफ की।