विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। मंगलवार रात को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी जिले की लालपुर ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में पहुंचे और वहां पर ग्रामीणों की व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं को सुना। उन्होंने यहां पर समस्याओं के समाधान का निस्तारण करने के लिए वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी योजना की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को इसमें पंजीयन करवाने के लिए कहा।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग संबंधित योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत करवाया। ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर से शिकायत की कि उनके रूट पर चलने वाली निजी बसें किराए से अधिक राशि वसूल ती है वही मार्ग पर ओवरलोड डम्फरो का भी आवागमन रहता है। शिकायत पर जिला कलेक्टर ने तुरंत परिवहन अधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, रोडवेज डिपो मैनेजर गणेश शर्मा, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह, उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक शीश राम जाखड़, सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल आदि मौजूद रहे।