जिला कलक्टर ने आगामी राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलो में जिले से 80 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के पंजीयन कराने के दिए निर्देश

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जन जागृति अभियान एवं बूथ लगाकर खेल कार्यक्रम की जानकारी व प्रचार-प्रसार के भी दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में नगर पालिका / नगर परिषद / नगर निगम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए एवं राज्य में सदभावना का वातावरण का निर्माण करने के लिए वार्ड स्तर जिला स्तर, राज्य स्तरीय पर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2022-23 का आयोजन 26 जनवरी 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है ।

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा जिले के समस्त ब्लॉको को कुल 80 हजार से ज्यादा पंजीकरण कराने का लक्ष्य आवंटित किया ।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष वर्ग को सम्मिलित करते हुए खिलाड़ियों का पंजीकरण करवायें व इसे प्राथमिकता देवें ।

जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल आयोजन के संयोजक के रूप में तय लक्ष्यों के अनुरूप उपखण्ड स्तर पर सभी विभागों से समन्वय एवं बैठक कर अधिक से अधिक 21जनवरी 2023 तक खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाने के लिए प्राथमिकता प्रदान करना सुनिश्चित करने को कहा ।

श्री मेहता ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के सदस्य सचिव आयुक्त नगर परिषद् पाली व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका जैतारण, सोजत, रानी, सादड़ी, बाली, फालना, मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर तखतगढ़ को निर्देशित किया कि 21 जनवरी 2023 तक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जन जागृति अभियान एवं शिक्षा विभाग का सहयोग लेते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बूथ लगाकर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली / सुमेरपुर / सोजत / बाली / जैतारण / मा०ज० / रानी / देसूरी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल आयोजन के पंजीयन के आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शहरी क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय के बालक और बालिकाओं का अधिकतम पंजीकरण कराने के लिए कार्मिकों को दिशा निर्देश जारी करवाना सुनिश्चित करें । शिक्षा विभाग का उन्होंने कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल में अहम भूमिका है। साथ ही वर्णित लक्ष्यों के अनुरूप अधिक से अधिक 21जनवरी 2023 तक खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाने के लिए प्राथमिकता प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक मुख्यालय पाली निरन्तर कार्य की मॉनिटरिंग कर प्रगति की समीक्षा करेंगें।

26 जनवरी से जिले की 10 नगरीय निकायों में होगा शुभारंभ

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 राजस्थान का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 से होगा पाली की सभी 10 निकायों में खेलों का आयोजन होगा। इनमें 01नगर परिषद एवं 09 नगर पालिकाएं शामिल हैं। नगर पालिका और नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिताए 26 से 31 जनवरी तक होंगी । जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक होंगी व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होना प्रस्तावित हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि 21 जनवरी

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। इन खेलों मे भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को 21 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

इन खेलों में सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में निवास कर रहे खिलाड़ी ही शामिल होंगे ।

7 खेलो का होगा आयोजन

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 में 7 खेलों का आयोजन किया जाएगा। पुरूष एवं महिला वर्ग में निम्नानुसार खेल मुकाबले होंगे।

कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल , फुटबॉल, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर),
खो-खो (केवल बालिका वर्ग )

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 पात्रता-

आवेदक खिलाड़ी को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

केवल जिले के शहरी इलाकों में रहने वाले खिलाड़ी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर वृद्ध नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की यह रहेगी प्रक्रिया

सबसे पहले इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है www-rajolympic.rajasthan.gov.in

इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।

वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल Player Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

अब आपको खिलाड़ी पंजीकरण प्रकार (व्यक्तिगत / सामूहिक) पूछा जाएगा सबमिट कर दे

सबमिट करने के बाद आपसे आपका जन आधार नंबर पूछा जाएगा। जन आधार नंबर डालकर सर्च करें। अब आपके सामने जन आधार सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी। इसमे से जिसका रजिस्ट्रेशन करना है उस नाम पर टिक करके क्लिक कर दे अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियों जैसे जिला का नाम, आधार नंबर, जन्म तिथी,खिलाड़ी का नाम पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं। अब बिना ओटीपी भी पंजीकरण कर सकते हैं।