लाखोटिया तालाब पर बनेगा 400 मीटर वाकिंग ट्रेक, गार्डन व पार्किंग, तालाब में गंदा पानी छोड़ने पर चालान की कार्रवाई के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली में शहरवासियों को अब अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर शहर में स्थित लाखोटिया तालाब को अब विकसित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को सिटी राउंड के दौरान लाखोटिया तालाब व लोड़िया तालाब की पाल की कार्यस्थिति का जायजा लिया। जिला कलक्टर के निर्देश पर लाखोटिया तालाब पर 400 मीटर का वाकिंग ट्रेक बनाया किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने ले-आउट प्लान देखकर कार्य की जानकारी ली व जल्द प्रस्ताव बनाकर शुरू करने के निर्देश दिए।
श्री मेहता ने वाकिंग ट्रेक पर इंटरलॉकिंग करने, रेलिंग व रोशनी के लिए लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब के किनारों से झाड़ कटिंग कराये व साफ-सफाई की जाए।
गार्डन विकसित करने व पार्किंग बनाने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि नरेगा द्वारा गार्डन विकसित किया जाए व मनोरंजन के लिए झूले एवं दीवारों पर रंग-रोगन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने खाली जगह पर पार्किंग बनाने के निर्देश दिए जिससे कि शहरवासी एक जगह पर वाहन पार्किंग कर सके व अनावश्यक ट्रैफिक ना हो । उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाखोटिया उद्यान में सुरक्षा गार्ड लगाना व उचित साफ-सफाई व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें ।
गंदा पानी तालाब में प्रवाहित करने पर चालान करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने आमजन की शिकायत पर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाखोटिया तालाब में गंदा पानी प्रवाहित करने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए व अवहेलना करने पर चालान की कार्रवाई करे ।
उन्होंने लोड़िया तालाब की पाल पर चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी ली व त्वरित गति से शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी , पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त श्री विनयपाल, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन श्री दिलीप परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।