जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजकीय बागड़ अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने, जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने, दवाइयों का स्टॉक रखने, अस्पताल परिसर में बेहतर प्रबंधन व व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने सहित दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता कहा कि जिला अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या को बढ़ाया जाए व काउंटर सिस्टम को व्यवस्थित करें । उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन दवां पर्ची की फोटो प्रति के लिए स्वयं की फोटोकॉपी सिस्टम उपलब्ध रखे या मोबाईल से फोटो क्लिक करें जिससे कि मरीजों को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े ।


जिला कलक्टर सोमवार को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता रखने के दिए निर्देश
उन्होंने दवा वितरण केंद्र में आवश्यक दवाइयों के स्टॉक व उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि दवाइयों के स्टॉक की निरंतर अंतराल में जांच करते रहे एवं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत सभी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध रहे।
भर्ती मरीजों से बात कर पूछी कुशलक्षेम
श्री मेहता ने मेडिकल वार्ड, महिला वार्ड, ऑर्थोपेडिक, पैथोलॉजी, सर्जिकल, नीकू- पीकू व इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर कुशलक्षेम पूछी एवं अस्पताल में उपचार से संबंधित सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली।
सैंपल लेने व रिपोर्ट देने का सूचना बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
उन्होंने अस्पताल प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयोगशाला में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत आने वाले सभी जाँचे नियमित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सैंपल लेने व जांच रिपोर्ट देने के समय की मरीजो को जानकारी रहे इसके लिए सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
मेडिकल विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा करें लाभान्वित
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मेडिकल विभाग से जुड़ी अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की आमजन को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देवें व योजनाओं लाभान्वित करें।
उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से कार्यरत स्टाफ की बारे में जानकारी ली व अस्पताल परिसर में बेहतर प्रबंधन रखने व व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री इंद्रसिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री दीपक वर्मा, अस्पताल अधीक्षक श्री पीसी व्यास सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।