महिलाऐं स्वयं सहायता समूहों से जुडकर बनें आत्मनिर्भर – रंजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय कम्पनी बाग स्थित ग्रामीण हाट परिसर में आयोजित 7 दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का अवलोकन किया ।
अवलोकन के दौरान श्री रंजन ने अमृता हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर अवलोकन किया और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से वार्ता करते हुये उन्हें बताया कि इस बार मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों एवं लघु और घरेलू उद्यमियों के द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय अच्छे स्तर पर रहा है। व्यापारियों ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या मंे लोग मेले में पहुॅच रहे हैं और पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार मेले में अच्छा व्यवसाय रहा । इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कई स्टॉलों पर जाकर उत्पादों को देखा और पसंद आने पर उनसे खरीददारी भी जैसे कि गाय के गोबर से बने उत्पाद , जूट के थैले, आसन , आचार ,मुरब्बे, गजक, नमकीन आदि की खरीददारी भी की। उन्होंने कहा कि एसएचजी एवं लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को क्रय कर हम महिलाओं को संबल प्रदान करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं लघु तथा कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिल सकेगा साथ ही इस तरह के मेले का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिये जिससे कि ग्रामीण महिलाओं के रोजगार के आय के साधनों में बढोतरी होने के साथ ही महिलाऐं आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्य धारा से जुड सकें।
अवलोकन के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि इस बार मेले में राज्य के सभी जिलों से लगभग 82 स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉलें लगाई हैं। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस गौरव सालुंखे, सिद्वार्थ पलानीचामी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।