विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पोकरण की अनुशंषा पर पंचायत समिति नाचना के सदस्य संख्या 14 की मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ने और अपने कार्य को लापरवाहीपूर्वक कार्य करने पर दोषी पाए जाने पर तीन बीएलओ को निलंबित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार पोकरण ब्लॉक के बीएलओ भोजराज अध्यापक लेवल-1 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारेवाला, बहादुर राम अध्यापक लेवल-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 एमकेडी, पोकरण तथा नेतराम प्रबोधक लेवल-1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 6 जेडब्लूयूएम भारेवाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा इनका मुख्यालय कार्यालय उपखंड अधिकारी फतेहगढ़ रहेगा, जहां प्रत्येक दिवस को उपस्थिति दर्ज करानी होगी।