जिला कलक्टर ने मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ने व लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ को किया निलम्बित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीपोकरण की अनुशंषा पर पंचायत समिति नाचना के सदस्य संख्या 14 की मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ने और अपने कार्य को लापरवाहीपूर्वक कार्य करने पर दोषी पाए जाने पर तीन बीएलओ को निलंबित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार पोकरण ब्लॉक के बीएलओ भोजराज अध्यापक लेवल-1 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारेवालाबहादुर राम अध्यापक लेवल-1, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 एमकेडीपोकरण तथा नेतराम प्रबोधक लेवल-1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 6 जेडब्लूयूएम भारेवाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा इनका मुख्यालय कार्यालय उपखंड अधिकारी फतेहगढ़ रहेगाजहां प्रत्येक दिवस को उपस्थिति दर्ज करानी होगी।