विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में जिले वासियों से अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की अपील की है।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आगामी 26 जनवरी से प्रदेश भर में आयोजित होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में अधिक अधिक से पंजीयन करवाने की अपील करते हुए कहा है कि जिले वासियों के सहयोग से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले ने सफलता अर्जित की थी अतः जिले के सभी कार्मिक, व्याापारिक संगठन, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधी, खेल एसोसिएशन के खिलाडी,बार एसोसिएशन के सदस्य,नर्सिंग संगठन, पुलिसकर्मी,सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता व छात्र छात्रांए इस बार भी राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए www.rajolympic.rajasthan.gov.in पर अधिक से अधिक पंजीयन करवाके इन खेलों में भाग लेकर आयोजन केा सफल बनावे।
गौरतलब है कि शहरी ओलम्पिक खेल तीन चरणों में आयोजित होंगे। इसके तहत जिला स्तर पर दो चरण होंगे। पहले चरण में वार्ड स्तर पर 26 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिताएं होंगी और दूसरे चरण की प्रतियोगिता में वार्ड स्तर पर विजेता रही टीमें 13 से 16 फरवरी तक जिला स्तर पर खेलेंगी। इसके उपरांत जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर भाग लेंगी। वेबसाइट www.rajolympic.rajasthan.gov.in पर खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। संबंधित खिलाडी जनाधार के जरिए अपना पंजीकरण करवा सकते है। इसमंे खिलाड़ियांे के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है। वेबसाइट पर 7 खेलों के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में राष्ट्रीय खेल हॉकी शामिल था। अब इसके स्थान पर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक में राज्य खेल बास्केटबॉल को जोड़ा गया है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100, 200 एवं 400 मीटर की दौड़), फुटबॉल (केवल पुरूषों के लिए), खो-खो (केवल महिलाओ के लिए), टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों को शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता में पहले चरण में 6 दिन मुकाबले होंगे। जबकि दूसरे चरण में जिला स्तर पर 13 फरवरी से मैच शुरू होंगे। दूसरा चरण चार दिन का होगा। राज्य स्तर पर 25 फरवरी से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.rajolympic.rajasthan.gov.in लिंक के माध्यम से किसी भी उम्र के शहरी खिलाड़ी 21 जनवरी 2023 तक बालक-बालिका वर्ग के खेलों कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, बॉलीवाल, बॉस्केटवाल, एथेलेक्टिस एवं केवल बालिका वर्ग के खेलों खों-खों एवं फुटबाल में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।