जिला कलक्टर ने ली प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक : आदर्श आचार सहिंता व मीडिया मोनिटरिंग समिति के कार्यों की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में आदर्श आचार संहिता की पालना एवं मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन समिति के दायित्वों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में  बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि घोषित करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी ऐसे में सभी विभागीय अधिकारी चुनाव आचार संहिता की पालना के लिये आवश्यक तैयारियां समय पर तैयार रखें। उन्होंने चुनाव तिथि घोषित होते ही चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि सभी विभाग निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज की नियमित निगरानी , कानून व्यवस्था से संबंधित समाचारों, फेक एवं भ्रामक समाचारों पर नियमित निगरानी रखने , सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं की निगरानी रखकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने विज्ञापन अधिप्रमाणन निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिये।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अध्ययन कर उसकी पालन कराएंे तथा कंट्रोल रूम स्थापित कर आपसी संवाद बनाये रखंे। बैठक में मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव आयोग के नवीन दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर विभागवार उत्तरदायित्वों के बारे में बताया।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्मण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेेमसिंह कुंतल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।