विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि पूर्व में आयोजित हुए ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम के सफल आयोजन की तर्ज पर आगामी 26 जनवरी से शुरू हो रहे शहरी ओलंपिक खेल कार्यक्रमों को भी सफल बनाएं । जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी तीन दिवस में जिले में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कर तय लक्ष्य को प्राप्त करें।
जिला कलक्टर सोमवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक में जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों, नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे । श्री मेहता ने कहा कि शहरी ओलंपिक खेल कार्यक्रम में खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में तेजी लाएं एवं इसके लिए जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का सहयोग ले ।
उन्होंने अधिकारियों को शहरी ओलंपिक खेल कार्यक्रम के बारे में ऑटो टिपर ,होल्डिंग्स द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने व खेल मैदानों का चिन्हिकरण कर तैयार करने के निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री लहरीदास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राहुल सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोहन सिंह भाटी ,नगर परिषद के एक्सईएन श्री राधाकिशन चौधरी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण, नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे ।