विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को फसल कटाई एक्सपेरीमेंट को लेकर बैठक ली।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पटवार मण्डल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितंबर से शुरू हुई फसल कटाई एक्सपेरीमेंट की जिले की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियत समय में फसल कटाई से जुड़े सभी एक्सपेरीमेंट पूरे कर सूचना भेजे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री बलदेवराम धोजक, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार सहित राजस्व व कृषि विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।