विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी नगर निकायों के प्रभारी अधिकारियों से इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने तथा विभिन्न स्तर पर लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समयबद्ध रूप से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की अलग अलग स्तर पर समीक्षा कर पात्र को लाभान्वित करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने जिले से सम्बंधित बजट घोषणाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं सम्बंधित अधिकारियों को मांगपत्र भिजवाने के लिए भी निर्देशित किया। वीसी में जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आवंटित डेयरी बूथ का संचालन शीघ्रता से शुरू करावें एवं आवेदनों का भी निस्तारण करें। उन्होंने ब्लॉकवार कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए हर पात्र को वैक्सीनेटेड करवाने के लिए निर्देशित किया एवं विभिन्न दलों द्वारा सर्वे करवाने की भी बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्साकर्मी ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ के साथ व शहरी क्षेत्र में ईओ के साथ मिलकर घर-घर सर्वे करवाकर 12 से 14 आयु वर्ग व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाएं तथा द्वितीय डोज से वंचित पात्र को भी वैक्सीन अवश्य लगाएं। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड हेल्थ असिस्टेन्ट के पेमेंट की जानकारी भी ली।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा अनुरुप विभिन्न योजनाओं एवं भूमि आवंटन के कार्यों में प्रगति लाने तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का तीव्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, प्रशिक्षु आईएएस मृदुल सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक कलेक्टर रामजस बिश्नोई, नागौर उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, नगर परिषद सचिव अनिता बिरड़ा, डीओआईटी के कुम्भाराम रेलावत सहित जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहें।