जिला कलेक्टर ने किया रानी क्षेत्र का दौरा :इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर का किया अवलोकन, लाभार्थियों से की बात

 

‘सीखो डिजिटल-सिखाओ डिजिटल’ के तहत लाभार्थियों को स्मार्टफोन के लाभ एवं एप्लिकेशन की जानकारी देने के दिए निर्देश

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, आरएमआरएस से अस्पताल भवन की मरम्मत

-रंग रोगन का कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को रानी क्षेत्र का दौरा किया । जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति परिसर में आयोजित स्मार्टफोन वितरण शिविर का अवलोकन किया ।

श्री मेहता ने लाभार्थियों से बात की एवं स्मार्टफोन के फायदे बताये । उन्होंने अधिकारियों को ‘सीखो डिजिटल सिखाओ डिजिटल’ के तहत लाभार्थियों को स्मार्टफोन में डाउनलोड किए गए सभी ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि शिविर में आने वाले लाभार्थियों के संपूर्ण दस्तावेज की बारीकी से जांच कर पात्र होने पर ही आगामी प्रक्रिया के लिए अगले काउंटर पर भेजा जाए ।

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि जिन लाभार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किया जाना है उन्हीं को प्रॉपर मैसेज या पर्ची भेज कर आमंत्रित किया जाए जिससे की अन्य को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े ।

उन्होने रजिस्ट्रेशन काउंटर केवाईसी एरिया, डीबीटी जॉन,डिजिटल साक्षरता मार्गदर्शन काउंटर का बारीकी से अवलोकन कर अधिकारियों से संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, आरएमआरएस से अस्पताल भवन की मरम्मत, रंग रोगन का कार्य करने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर श्री मेहता ने राजकीय हिंगड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । उन्होंने सीएचसी इंचार्ज से अस्पताल प्रबंधन ,स्टाफ, दवाइयो के स्टॉक , ओपीडी इत्यादि की जानकारी ली ।

उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि आरएमआरएस से अस्पताल की बिल्डिंग की मरम्मत, रंग रोगन व सुंदरता के कार्य प्रस्ताव बनाकर जल्द शुरू करें । श्री मेहता ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की एवं मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली ।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित चिकित्सा विभाग से जुड़ी अन्य योजनाओं से सभी को लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।

इंदिरा रसोई का किया औचक निरीक्षण, लाभार्थियों से बात कर भोजन की गुणवत्ता की ली जानकारी

जिला कलेक्टर ने रानी में पंचायत समिति परिसर के नजदीक संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया ।

उन्होंने लाभार्थियों से बात कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं संचालक को निर्देश दिए कि आगे भी रसोई में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता उच्च रहे । उन्होंने संचालक से प्रतिदिन के लाभार्थियों की जानकारी ली ।

उन्होंने कूपन काउंटर, किचन एवं साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया ।

इस दौरान रानी उपखंड अधिकारी श्री सुबोध सिंह चारण, विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजावत, तहसीलदार श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।