जैसलमेर – महिला सशक्तिकरण को लेकर सुशासन के लिए नवाचार ‘‘जैसाण शक्ति‘‘ (लेडीज फर्स्ट) कार्यक्रम का भव्य लॉन्च : जिला कलक्टर की जैसाण शक्ति अभियान लाई रंग, मातृ शक्ति का उमडा हुजूम

जिला कलक्टर एवं सदस्य महिला आयोग के साथ ही महिलाओं ने जैसाण शक्ति‘‘ रंगीन पोस्टर का किया विमोचन

लाडो की पाठशाला से लेकर वृद्धजन कल्याण तक महिला शसक्तिकरण के पहलूओं को समाहित किया है जैसाण शक्ति अभियान में – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर में पहली बार नारी शक्ति के बहुआयामी सशक्तिकरण एवं आर्थिक उत्थान एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर जिला कलक्टर टीना डाबी ने सुशासन के नवाचार के रूप में ‘‘जैसाण शक्ति‘‘ लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम की अभिनव शुरूआत की। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मातृ शक्ति की उपस्थिति में जिला कलक्टर टीना डाबीराज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवालयुआईटी सचिव सुनिता चौधरीपुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावतसमाज सेविका श्रीमती जतनादेवी धनदेश्रीमती मेघना भाटी ने ‘‘जैसाण शक्ति‘‘ कार्यक्रम के रंगीन पोस्टर के साथ ही इस अभियान की भव्य लॉन्चिंग की।

महिलाओं एवं बालिकाआंे का उत्थान रहेगी अभियान की थीम

जिला कलक्टर डाबी ने जैसाण शक्ति कार्यक्रम लॉन्चिंग पर सभी मातृ शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि उनके मन में जैसलमेर की बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ करने की मंशा बनी तब सोचा गया कि किस रूप में कार्यक्रम को शुरू किया जाएउसको ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को जैसाण शक्ति का नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में बालिकाओं के सुरक्षित जन्मशिक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने और महिलाओं को सामाजिकआर्थिक एवं कानूनी रूप से सशक्त करने पर कार्य करना है।

विद्या सखी की रहेगी अहम भूमिका

जिला कलक्टर ने कहा कि इस अनूठे अभियान के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान में विद्या सखी का चयन किया गया हैजो शिक्षा से वंचित बालिकाओं को पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़कर उनको आगे लाएगीवहीं उसके बाद उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहकर हर क्षेत्र में आगे बढ़े एवं समाज के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा करे।

बालिका विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं होगी विकसित

उन्होंने कहा कि इसके तहत सर्वप्रथम बालिका विद्यालयों के साथ ही जिन सहशैक्षणिक विद्यालयों में बालिकाएं अधिक है उन विद्यालयों को प्राथमिकता से लिया जाकर उनमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी जैसे पानीबिजलीक्रियाशील शौचालय इत्यादि हो। इसके साथ ही उच्च शिक्षा अर्जित करने वाली बालिकाओं के लिए कैरियर काउन्सलिंग का कार्य किया जाएगावहीं गृहणी के लिए भी रोजगारमुखी कार्यक्रमों का आयोजन इसके माध्यम से किया जायेगा।

चिकित्सा पर भी रहेगा फोकस

उन्होंने कहा कि इस अनूठे अभियान में बालिकाओं के साथ ही महिलाओं की चिकित्सा के लिए निःशुल्क चिकित्सा केम्प लगाने के साथ ही ब्रेस्ट केन्सर जागरूकता के सम्बन्ध में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इसके साथ ही वृद्धजन महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्बल बनाने के लिए पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने मातृ शक्ति से आह्वान किया कि वे जैसाण शक्ति अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे आए। उन्होंने विद्या सखी से आह्वान किया कि वे ड्रॉप आउट हुई बालिकाओं के साथ ही शिक्षा से वंचित बालिकाओं को इस अभियान के दौरान अवश्य ही शिक्षा से जोड़ने की कार्यवाही करे।

मातृ शक्ति को इस अभिनव पहल से मिलेगा सम्बल

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला कलक्टर के महिला शक्ति के लिए प्रारम्भ किए गए इस अनूठे नवाचार की मुक्त कंण्ठो से सराहना करते हुए कहा कि इससे जैसलमेर की नारी शक्ति के उत्थान को बहुत बड़ा सम्बल मिलेगावहीं बालिका शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति आएगी। उन्होंने मातृ शक्ति को अपने जीवन के अविस्मरणीय पलो का वृतांत सुनाते हुए कहा कि जैसलमेर की बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है केवल उन्हें आगे लाकर अवसर देने की जरूरत है। उन्होंने इस मौके पर बालिकाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया।

बालिकाओं को हर समय दे अवसर ताकि बढ़े आगे

पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए जीवन में शिक्षा को सर्वोच्च स्थान देकर आगे बढ़ने की सीख दी एवं बुजुर्ग महिलाओं को संदेश दिया कि वे लड़की को लडके के बराबर मानकर उन्हें हर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म रक्षा से मजबूत रहकर हर क्षेत्र में अपना परचम फहराना है तभी ऐसे अभिनव कार्यक्रम की सफलता होगी एवं एक दिन यह जैसाण महिला शक्ति के रूप में अलग पहचान रखेगा।

इन्होंने भी रखे विचार

पूर्व प्रधान श्रीमती करूणा कंवर ने भी जैसाण शक्ति जैसे अभियान को जब जिला कलक्टर ने शुरू किया है तो इससे जिले की महिला शक्ति को सशक्त होने में बहुत बडा अवसर मिलेगा। इस मौके पर समाज सेविका श्रीमती मेघना भाटी ने कहा कि जैसलमेर की धरती सदैव ही शक्तियों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की नारी शक्ति में वह ताकत है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के इस अनूठे अभियान से जिले की बालिकाओं एवं मातृ शक्ति के उत्थान को अवश्य ही बल मिलेगा।

इस मौके पर विद्या सखी श्रीमती ज्योतिसंतोष भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं कहा कि वे जिला कलक्टर के इस नवाचार में बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। इस मौके पर मातृ शक्ति ने भी अपने विचार व्यक्त कर इस अनूठे अभियान की तारीफ की। इस मौके पर खुले मंच से शिक्षिका प्रीति सिंह शर्माश्रीमती सुमनपूर्व पार्षद श्रीमती प्रेमलता भाटियाशिक्षिका श्रीमती माया व्यास के साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने भी खुल मंच पर जैसाण शक्ति अभियान से मातृ शक्ति एवं बालिकाओं को होने वाले लाभ के बारें में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अपनी ओजस्वी वाणी में श्रीमती प्रीति भाटिया ने किया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयल ने मातृ शक्ति से आह्वान किया कि वे आज यह संकल्प ले कि जिला कलक्टर के जैसाण शक्ति अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने अभियान में आई मातृ शक्ति के प्रति हार्दिक आभार जताया।

ये थे उपस्थित

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणवीर सिंहउपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोईसात पंचायत समितियों के विकास अधिकारीसहायक निदेशक हेमाराम जरमलकार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता चन्द्रवीर सिंह सहित अच्छी संख्या में मातृ शक्ति एवं बालिकाएं उपस्थित थी।

विद्या सखी को लगाए बेज

समारोह में जिला कलक्टर ने विद्या सखी महिलाओं को बेज लगाकर उनका बहुमान कियावहीं उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शिशु एवं पालना गृह में पल्लवित हो रही नन्ही बालिका अवन्तिका का नामकरण भी किया गया।

किया पोस्टर का विमोचन

जिला कलक्टर टीना डाबी के साथ ही अंजना मेघवाल एवं अन्य मातृ शक्ति ने ‘‘जैसाण शक्ति‘‘ रंगीन पोस्टर का विमोचन किया। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की धर्मपत्नी श्रीमती नीलू कल्ला ने इस मौके पर जिला कलक्टर द्वारा जैसाण शक्ति जैसे अनूठे अभियान से अभिभूत होकर जिला कलक्टर टीना डाबी का बहुतमान किया।

मशाल रैली का हुआ आयोजन

जैसाण शक्ति अभियान के शुरूआत में हनुमान चौराहा गांधी दर्शन के आगे गांधी मूर्ति से मातृ शक्ति की मशाल रैली का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर टीना डाबी ने इस मशाल रैली को रवाना किया एवं स्वयं मशाल को अपने हाथों में लेकर आगे चली। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावतउपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयलसुभाष विश्नोईखेल अधिकारी राकेश विश्नोई के साथ ही मातृ शक्ति उपस्थित थी। यह मशाल रैली गांधी दर्शन से होती हुई पूनम स्टेडियम पहुंची।