जिला प्रभारी सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के दिए निर्देश

इंदिरा रसोई योजना में जिले की अच्छी प्रगति देख जताई संतुष्टि

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले के नए प्रभारी सचिव और लेबर कमिश्नर सीनियर आईएएस अधिकारी श्री विकास सीतारामजी भाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर श्री भाले ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, इंदिरा रसोई समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ जिले में यूरिया व डीएपी की उपलब्धता की जानकारी ली।
बैठक में श्री भाले ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना से जिले में वंचित परिवारों को भी इस योजना से जोड़ने को लेकर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने कहा कि इस योजना में वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर हर स्तर पर कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि राज्य सरकार के स्तर से मोबाइल मिलना शुरू होने के बाद प्रोग्रेस काफी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर फूड सैंपल के रिजल्ट आने के बाद प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर परिषद कमिश्नर श्रीमती पूजा शर्मा ने इंदिरा रसोई की समीक्षा के दौरान बताया कि इंदिरा रसोई में जिला पिछले लंबे से समय से नंबर वन चल रहा है। इंदिरा रसोई में जिले की प्रोग्रेस बहुत अच्छी होने और पूरे राजस्थान में नंबर वन पर होने पर जिला प्रभारी सचिव ने नगर परिषद अधिकारियों से संतुष्टि जताते हुए जिले में इसकी अच्छी प्रगति के कारण भी जाने। साथ ही प्रभारी सचिव ने जिले में यूरिया व डीएपी की उपलब्धता के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में प्रभारी सचिव के अलावा एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, डीएफओ श्री करण सिंह काजला, सीडीईओ श्री रामेश्वर गोदारा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, एसई डिस्कॉम श्री एमआर बिश्नोई, जीएम डीआईसी श्री हरीश मित्तल, डीओआईटी के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार, सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक श्री विनोद गोदारा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह, सीपीओ श्रीमती ममता बिश्नोई समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।