जिला निवेश प्रोत्साहन योजना, इन्वेस्ट राजस्थान के एमओयू और जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक हुई सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला निवेश प्रोत्साहन 2019 के अन्तर्गत छानबीन समिति, इन्वेस्ट राजस्थान के एमओयू एवं जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में जिला निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत लगने वाले उद्योगों के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिये अच्छी तैयारियां की जाए ताकि जिले में औद्योगिक विकास को गति मिल सके।

बैठक में रीको से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कालाडेरा औद्योगिक क्षेत्र में नया सब स्टेशन हेतु भूमि उपलब्ध करवाने 22 गोदाम औद्योगिक क्षेत्र में भूमिगत इलैक्ट्रीकल लाइन डलवायी जाने, बगरू औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाएं विकसित करने, दूदू क्षेत्र में पेयजल की समस्या सहित कई बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

श्री शर्मा ने रीको क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में पीने के पानी की उपलब्धता, अग्निशमन केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने, औद्योगिक कचरा निस्तारण, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, पार्क निर्माण, क्षतिग्रस्त सड़क सही करना आदि जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में पीएचईडी, नगर निगम, जेवीवीएनएल, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, फैक्ट्री एण्ड बॉयलर एवं ट्रेफिक पुलिस से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित विभाग को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये।