विवाद एवं शिकायत तंत्र की जिला स्तरीय समिति एवं डीएलआईएस 2022 की हुई समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति तथा जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट समिट 2022 के तहत हुए एमओयू, एलओआई के प्रकरणों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल ने औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयों के लंबित विद्युत कनेक्शनों को गति देने के निर्देश जेवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग नम्बर 38 पर 70 करोड की लागत से स्वीकृत आरओबी निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आरओबी निर्माण की प्रक्रिया में गति लायें। उन्होंने पुराना औद्योगिक क्षेत्र को बृज औद्योगिक क्षेत्र से जोडने हेतु संपर्क सडक निर्माण के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि संबंधित पक्षों से वार्ता कर न्यायालय में चल रहे वाद की वापसी के पश्चात ही रीको द्वारा संपर्क सडक का निर्माण कराया जाना संभव है जिस पर उद्योगपति अनिल गुप्ता ने कहा कि विवादित सडक को छोडकर रीको निर्माण कार्य कराये, विवादित क्षेत्र में आपसी सहमति के आधार पर उद्योग संघ के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोयल ने रीको क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को पुख्ता बनाये जाने के लिए रीको एवं पीएचईडी आपसी समन्वय से कार्य करे।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सीएफसीडी की रिटेंनिग वाल एवं पुलिया के सुदृढीकरण के प्रस्ताव मुख्यालय को भिजवा दिये गये हैं जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्य को गति देने के लिए जिला कलक्टर के माध्यम से अर्द्ध शासकीय पत्र लिखने के निर्देश दिये। बैठक में बयाना क्षेत्र की गैंगसा इकाई से निकलने वाली स्लैरी के निस्तारण हेतु डम्पिंग यार्ड के निर्माण की मांग पर रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है तथा कुम्हेर के चक सकीतरा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि का निरीक्षण करने के लिए मुख्यालय से आ रही विशेष टीम के माध्यम से डम्पिंग यार्ड की भूमि का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट आने पर निर्माण की कार्यवाही शुरू करा दी जायेगी।
बैठक में चार्टड एकाउटेण्ट अतुल मित्तल ने ट्रांसपोर्ट नगर एवं नई मण्डी क्षेत्र की डीएलसी रेट बाजार दर से अधिक होने एवं यूडी टैक्स को संतुलित करने की मांग की तथा लक्ष्मण गर्ग एवं अन्य ने आरबीएम चिकित्सालय से रीको क्षेत्र की सडक से अतिक्रमण हटाने एवं विद्युत पोलों को स्थानांतरित करने की मांग पर एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान ये प्रकरण लाने के निर्देश दिये जिससे इनका मौके पर निस्तारण कराया जा सके।
बैठक में रीको के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक आशीष अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश किराड, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीना सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।