ऋण आवेदनों का निस्तारण 30 दिन में करें बैंकः जिला कलक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले के बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओ के आंकड़ों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के द्वारा की गई इस दौरान जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं का तीव्र गति से निस्तारण करें । उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन शी के तहत गरीब इस अवसर पर कुछ निजी बैंकों के द्वारा की जाने वाली लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की तथा निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एक कार्य योजना बनाकर कार्य करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले । भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अभिषेक दीक्षित ने सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता समावेशन,सामाजिक सुरक्षा योजना तथा वित्तीय साक्षरता के प्रसार हेतु बैंकों को अभियान मोड में कार्य करने आग्रह किया एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गांें जिसमंे किसानों,महिलाओं, बेरोजगारों,स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया। वहीं जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजेश कुमार मीणा ने जिले में केसीसी बढ़ाने पर जोर दिया। एलडीएम रतन लाल वर्मा ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया।
अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्राीय प्रमुख अनिल बड़जात्या ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपनिदेशक विप्लव न्योला, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, बीआरकेजीबी के क्षेत्राीय प्रबंधक सज्जन सिंह सिहाग, सामा. न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, नवदीप सिंह आरसेटी, पवन कडवासरा, वित्तीय सलाहकार राम सिंह न्योला, संजय सैनी, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।