विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी जीवन ज्योति ने जिले के रियां बड़ी तहसील के 5 ग्रामों ( बग्गड़, अरनियाला, रलियावता, कंवरियाट, लांपोलाई) को अभावग्रस्त घोषित किए जाने के संबंध में रियां बड़ी तहसील में कार्यरत आरएमजीबी (राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ) एसबीआई, यूको बैंक को वर्तमान में चालू ऋण में आरबीआई के नियमानुसार ऋणधारको को राहत और ऋण खातों के पुनर्गठन के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।