विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को कार्यक्रम कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने नगर-सीकरी स्टेट हाईवे की हालत खस्ता होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरएसआरडीसी के अधिकारियों को रेलवे अंडरपास एवं सडक का निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर के उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि विभाग एवं ठेकेदार द्वारा कार्य शीघ्र शुरू न करने की स्थिति में पब्लिक वोईलेशन को दृष्टिगत रखते हुए सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता डीग बजट घोषणा के तहत अब तक की गई प्रगति का प्रोजेक्टवार कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने पीडब्लूडी के अभियंता को सौंख भरतपुर, डीग-कुम्हेर बाईपास, डीग के अम्बेडकर छात्रावास सहित डीग-कुम्हेर की सडकों की प्रगति के बारे में अवगत करायें तथा राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति की अपडेट सीआईएमएस पोर्टल पर करें। उन्होंने कहा कि भरतपुर नगर निगम क्षेत्र की बजट घोषणा के तहत सडकों के निर्माण के अलावा अन्य नगरीय क्षेत्रों में सडक निर्माण के कार्यों को तत्काल शुरू कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जेवीवीएनएल एवं पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय से पेयजल परियोजनाओं के विद्युत कनेक्शनों की कार्ययोजना बनाकर पूरे करायें जिससे इन पेयजल योजनाओं का आमजन को लाभ मिल सके।
बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीना, चंबल परियोजना के अधिशाषी अभियंता महेश अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।