स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय दिव्यांग रैली आयोजित की गई 

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीप्ति शर्मा के निर्देशन मे चल रहे विशेष कार्य योजना मे चल रहे एक सप्ताह पचास बूथ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के सहयोग से  जिला स्तरीय दिव्यांग रैली का आयोजन किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को विशेष कार्य योजना के तहत राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय से दिव्यांगजनो की ओर से ट्राई साईकल रैली का आयोजन किया गया जिसे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेन्द्र बबेरवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बांगड स्कूल से रवाना होकर कलक्टर कार्यालय, अहिंसा सर्कल, सूरजपोल चोराहा, अम्बेडकर सर्कल, गांधी मूर्ति तिराहा, पुष्पा जैन सर्कल, सुभाष सर्कल समेत विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन बांगड स्कूल आकर विसर्जित हुई।  इससे पूर्व एईआरओ बबेरवाल ने दिव्यांगजनो को अधिक से अधिक मतदाताओ के नाम मतदाता सूची मे जुडवाने के बारे मे जानकारी देने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही गई जिससे कि पाली जिले के वोट प्रतिशत मे आशातीत प्रगति हो। विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार करमचंदानी ने विधानसभा चुनाव मे निर्भिक होकर धर्म जाति वर्ग,समुदाय भाषा,अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने के बारे मे जानकारी दी। प्रधानाचार्य बसंत परिहार ने लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाते हुए मतदाता शपथ दिलवाई। इस मोके पर राष्ट्रीय दिव्यांग एसोसिएशन पाली के अध्यक्ष जालम सिंह राजपुरोहित, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,बुद्वाराम पनूसा सोजत, अमराराम देवासी, नेमाराम प्रजापत, प्रकाश सीरवी किरवा,बिंजाराम चौधरी रोहट,ओम प्रकाश पटेल,पिस्ता कंवर, दीप सिंह गुरडाई,कन्हैयालाल पंवार, रूपाराम मीणा गिरवर,मदनलाल परमार जैतपुरा, नंदकिशोर,छतर सिंह बाला, महेन्द्र रामपुरा,चौथाराम रामपुरा,पूरण कुमार सैन,देव किशन जोजावर, नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।