प्रशासन और पब्लिक मिलकर स्थानीय स्तर के सुझावों को धरातल पर जल्द क्रियान्वित करेंगे -जिला कलक्टर
आमजन वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in एवं जनकल्याण ऐप के माध्यम से कर सकते हैं सुझाव प्रेषित
विनय एक्सप्रेस समाचार, फलोदी।,14 सितंबर/ वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान मिशन-2030‘ का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएं।
इसके उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्थान मिशन -2030 के विजन दस्तावेजों के संकलन के लिए विभागीय अधिकारियों,कार्मिकों,हितधारकों ,जनप्रतिनिधियों एवं विषय विशेषज्ञों के साथ नगरपालिका टाउनहॉल में गहन परामर्श एवं सुझाव संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
विशेषज्ञों ने स्थानीय,राज्य एवं राष्ट्र की प्रगति के दिए सुझाव
इस विशेष कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विशेषज्ञों ने ग्रामीण विकास ,स्थानीय उद्योग लघु उद्योग, नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा,महिलाओं की भागीदारी ,पर्यटन, आधारभूत ढांचा विकास, स्वच्छता, पर्यावरण ,खेल संस्कृति से जुड़े अनेक सुझाव जिला प्रशासन के सामने प्रस्तुत किया। प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के सुझावों का संकलन कर विजन दस्तावेजों निर्माण के लिए प्रेषित करेंगे।
स्थानीय स्तर के सुझावों का क्रियान्वयन जल्द
जिला कलेक्टर श्री संधू ने कार्यशाला में प्राप्त सुझावों पर अपने संबोधन में उपस्थित विशेषज्ञों एवं आमजन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि स्थानीय स्तर के सुझावों को प्रशासन व पब्लिक मिलकर जल्दी ही इनका क्रियान्वयन करेंगे और राज्य स्तर के सुझावों का संकलन कर विजन दस्तावेज 2030 के लिए प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने व्यक्तिगत व्यवहार बदलाव से भी राज्य एवं देश की प्रगति में योगदान के लिए उपस्थित श्रोताओं को प्रेरित किया।
करियर काउंसलिंग सेमिनार भी हुआ
नगर पालिका टाउन हॉल में गुरुवार को राजस्थान मिशन 2030 के संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ करियर काउंसलिंग सेमिनार का भी जिला कलक्टर के सानिध्य में आयोजित हुआ।
सेमिनार में 9 से 12वीं में पढ़ने वाले बालक- बालिकाओं ने उपस्थित विशेषज्ञों से अपनी पसंदीदा क्षेत्र में सफल होने के प्रश्न पूछे । राज्य सरकार द्वारा संचालित डायल फ्यूचर प्रोग्राम के साथ ही उपस्थित विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
आपको कलक्टर बनने का मोटिवेशन कहां से मिला
सेमिनार में बालिकाओं ने जिला कलेक्टर श्री संधू से पूछा कि आपको कलक्टर बनने की प्रेरणा कहां से मिली-श्री संधू बालिकाओं को प्रेरित करते हुए अपनी सिविल सेवा की यात्रा एवं प्रेरणा का उल्लेख किया साथ ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग ,राज्य लोक सेवा आयोग एवं बोर्ड परीक्षाओं में लगातार बालिकाओं के टॉपर बनने के लिए बधाई भी दी । उन्होंने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा को लेकर फलौदीवासियों को प्रशासन द्वारा गुणवत्ता शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासों से अवगत भी कराया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह बोचलिया ने उपस्थित विशेषज्ञों, शहरवासियों ,अधिकारियों ,कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों को मिशन 2030 के सुझावों के लिए जनकल्याण ऐप और वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने सुझाव प्रेषित कर सकते हैं जिससे कि एक व्यापक दस्तावेज तैयार होगा। अंत में एसीईओ श्री बोचलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रीमती अर्चना व्यास,जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, आईसीडीएस की उपनिदेशक श्रीमती सीमा बत्रा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के एसीपी श्री नवीन जैन,पशुपालन विभाग के उपनिदेशक श्री भागीरथ सोनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री हजारीराम बिश्नोई,वन अधिकारी श्री के के व्यास,जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री करणी सिंह नाथावत, खाद्य विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्री विक्रम सिंह राजपुरोहित एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विशेषज्ञ, विद्यार्थी उपस्थित रहे हैं।