जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत जिला स्तरीय छानबीन व स्वीकृृति समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर चेंबर में आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर श्री मेहता ने अधिकारियों से कहा कहा कि वे विभिन्न फर्म के पूंजी निवेश अनुदान के लिए प्राप्त प्रस्ताव का निस्तारण करें। एजेंडा के अंतर्गत मैसर्स नमो एग्रो फूड प्लांट नं एफ 62 रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया नया गांव पाली को परियोजना की लागत 351.75, मेसर्स के एच इण्डस्ट्रीज, प्लॉट नं. 1 (बी) इण्डस्ट्रीयल एरिया ईस्टेट सुमेरपुर की परियोजना लागत 354.85, मैसर्स देवडा एण्ड कम्पनी प्लॉट नं. जे 148 से 152 रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया जादरी फालना पाली की लागत 221.00, मैसर्स देवड़ा इण्डस्ट्रीज, प्लॉट नं. जे 153 से 157 रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया जादरी फालना पाली की परियोजना लागत 221.00, मैसर्स राजेन्द्र ऑयल एण्ड कम्पनी, मौकमपुरा बाली पाली की परियोजना लागत 147.33, मैसर्स आशापुरी एण्ड इण्डस्ट्रीज जी 26 रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया नया गांव पाली की परियोजना लागत 353.99 की अनुदान हेतु प्रस्ताव का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग डॉ झब्बरसिंह, संयुक्त निदेशक कृषि विज्ञान श्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री विनोद दाधीच, अधिषाषी अभियंता रा.रा.कृ.वि.बोर्ड सुमेरपुर श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, श्री भागीरथ प्रजापत, डीटीओ सम्पत, डीआईसी श्री हरिश मौजूद रहे।