सम्भागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ने किया विधिवत शुभारंभ , 6 खेलो का होगा आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलो का जिलास्तरीय आयोजन का विधिवत शुभारंभ सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वन्दना सिंघवी व जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बांगड़ स्टेडियम में किया।
मार्चपास्ट की सलामी लेने के बाद झंडारोहण के साथ ही खेलो की शुरुआत हुई। संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से बातचीत कर परिचय लिया।
शुभारंभ के अवसर पर रस्साकस्सी महिला वर्ग का मैच पाली व रानी के मध्य हुआ । जिसमें रानी की महिला टीम विजेता रहीं। ओलंपिक खेलों में 6 तरह के खेलों का आयोजन होगा ।
इस मौके पर सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वन्दना सिंघवी ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से होनहार प्रतिभाओं को सुनहरा मौका दिया है । खिलाडियों को खेल की भावना से खेल कर आगे बढ़ना हैं।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए शपथ दिलाई।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी खेलकूद प्रतियोगिता से जमीनी स्तर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारने आए है । इन्होंने पूर्ण मेहनत से यहां तक का सफर तय किया हैं । प्रशासन ने आयोजन की सफलता के पूर्ण प्रयास किए ।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ी अनुशासनात्मक तरीके से खेले। प्रशासन हर सम्भव सहयोग करेगा। उन्होंने आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि इन खेलों में लगभग 2 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हार जीत खेल का हिस्सा हैं । खिलाड़ी मेहनत कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का झंडा फहराए।
इस अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ।इस मौके पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष यशपाल कुम्पावत, समाजसेवी महावीर सिंह सुकरलाई,जीवराज बोराणा, प्रकाश सांखला, नीलम बिड़ला , मोहन हटेला ,जोगाराम, पाली प्रधान मोहनीदेवी , अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल,सीईओ दीप्ति शर्मा, रसद अधिकारी पूजा सक्सेना, खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव,शिक्षा विभाग के अधिकारी राहुल राजपुरोहित व सोहनभाटी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। दीप्ति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।