नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पाली से किया वर्चुअल शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता एवं तत्परता से राज्य ने कोरोना काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति में आमजन, प्रशासन व सरकार तीनों महती भूमिका निभा रहे हैं और इसी समन्वय की वजह से आगे भी राज्य का विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में जिले की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अधिक से अधिक प्रयासों के साथ जिले के विकास के लिए सामुहिक प्रयत्न करने की बात कही।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर श्री पीयूष समारिया ने कहा कि जिले में नर्सिंग कॉलेज की वजह से विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतरीन अवसर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हेल्थ स्ट्रक्चर को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।


जिला प्रमुख श्री भागीरथ राम चौधरी ने अपने संबोधन में जिले में नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास पर खुशी व्यक्त की।
नगर परिषद सभापति श्रीमती मीतू बोथरा ने नर्सिंग स्टूडेंट्स से नम्रता के साथ आगे बढ़ने एवं मानव मात्र की सेवा करने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हनुमान बांगड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्य जिले के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे।
गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पाली से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने टाउन हॉल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ महेश वर्मा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी, आईएएस प्रशिक्षु श्री रवि कुमार,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहन लाल खटनावलिया, सीईओ श्री रणजीत सिंह, पीएमओ श्री महेश पंवार श्री प्रेमसुख जाजडा सहित जिला स्तरीय अधिकारी,नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं आमजन उपस्थित थे।