विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जन अभियोग निराकरण विभाग के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए अप्रेल माह के तीसरे गुरुवार, 20 अप्रेल को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन प्रातः 11 बजे से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में किया जाएगा। जिला कलेक्टर टीना डाबी जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनेगी।
ये जानकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवर मल रैगर ने दी। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेगे।