जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी जनसुनवाई
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला स्तरीय जनसुनवाई आगामी गुरुवार यानी 17 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिला कलक्टर श्रीमती रूकमणी रियार ने बताया कि इस जनसुनवाई में जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकता है। जनसुनवाई को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई है। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव कार्यालय, प्रमुख शासन सचिव, सचिव कार्यालय के स्तर पर भी वर्चुअली राज्य स्तर से जुड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मई माह से जनसुनवाई का नया फॉर्मेट जारी किया है जिसके मुताबिक प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, दूसरे गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर और तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई की रही है। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद रहेंगे। वहीं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीसी के जरिए संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे।