समारोह की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती देवठिया ने कार्यक्रम में सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को मुख्य समारोह स्थल राजीव गांधी स्टेडियम जंक्शन में अनिवार्य एवं व्यक्तिशः उपस्थित होने के निर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में होने वाली परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निकलने वाली झांकियों, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद, रसद विभाग की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं इत्यादि को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती देवठिया ने नगर परिषद को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय के मुख्य स्थलों पर लाइटिंग करने, मुख्य समारोह स्थल पर टेंट, बैठने व पानी की व्यवस्था, निमंत्रण पत्र छपवाने, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बैरीकेटिंग करने, एनपीएस स्कूल की ओर से बैंड व राष्ट्रगान के लिए आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने जिला स्तरीय समारोह में निकलने वाली झांकियों को लेकर जिला परिषद सीईओ के निर्देशन में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, वन, कृषि, जिला परिषद, नगर परिषद, समाज कल्याण विभाग, पुलिस इत्यादि विभागों को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर आने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। रिहर्सल और झांकियों के लिए बसों की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जाएगी। श्रीमती देवठिया ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल से लेकर मुख्य समारोह के दिन एंबुलेंस की मय टीम व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस ने बताया कि परेड के अंतर्गत पुलिस और आरएसी समेत विभिन्न टुकड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। मार्च पास्ट में एनसीसी एवं सिविल डिफेंस की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
18 जनवरी तक दिए जा सकेंगे सम्मानित होने वालों के नाम
एडीएम ने बताया कि बोर्ड तथा विश्वविद्यालयों की परिक्षाओं में विशेष दर्जा प्राप्त करने वाले एवं खेलों में भाग लेने वाले छात्र,छात्राओं के नामों का प्रस्ताव जिला खेल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को संयुक्त रूप से 20 जनवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए है । गणतंत्र दिवस पर जिले की प्रतिभाओं का मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। सम्मानित होने वालों के नाम 18 जनवरी तक निर्धारित फॉर्मेट में एडीएम कार्यालय में भेजने होंगे। विभिन्न विभागों में सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम विभागाध्यक्ष को भिजवाने होंगे। इसमें विभागाध्यक्ष नाम भिजवाने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर नाम भिजवाएं।
पत्रकारों और प्रशासन- पुलिस के बीच होगा मैत्री क्रिकेट मैच
हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के आयोजन के बाद जंक्शन स्थित जिला क्लब में पत्रकारों और प्रशासन-पुलिस की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट या अन्य मैच का आयोजन किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी और जिला खेल अधिकारी इसमें समन्वय करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया के अलावा एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, डीआईजी स्टांप श्री ऋषि कुमार, सीडीईओ श्री रामेश्वर लाल, उपवन संरक्षक श्री करण सिंह, डीएसओ सुश्री संजना जोशी, डीटीओ श्री संजीव चौधरी, सीएमएचओ श्री ओपी चाहर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, पीएमओ डॉ मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज, नगरपरिषद् आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, डीएमडब्ल्यूओ श्री अक्षित बिश्नोई, आयुर्वेद सहायक निदेशक श्री महावारी प्रसाद एवं एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विकास शाखा प्रभारी श्री बृजमोहन सोखल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।