राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम सोमवार को

जिला प्रशासन ने आमजन से की अधिक से अधिक सहभागिता की अपील

जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक होगा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के राजस्थान मिशन 2030 के तहत जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से 11 सितम्बर को दोपहर 1 से 2:00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को जिला स्तर से लेकर ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्थान मिशन 2030 संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिक, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा नागरिकजन भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत पर स्थित राजीव गांधीे सेवा केंद्र तक ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन के फेसबुक, ट्वीटर तथा यूट्यूब तथा ई-मित्र प्लस पर भी लाइव लिंक के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा ।
गौरतलब है कि राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर वर्ष 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 की वेबसाइट, जन कल्याण ऐप व सरकारी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सर्वे के माध्यम से भी लोगों के सुझाव लेकर लिए जा रहे हैं, जिससे की राज्य स्तर पर पर इन सुझावों का संकलन कर नई योजनाओं को लागू किया जा सकें एवं राजस्थान प्रदेश को 2030 तक विकसित राज्य बनाकर देश में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके।