जिला प्रशासन ने कार्यशाला में सहभागिता की अपील
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर संवेदीकरण (सेंसिटाईजेशन) कार्यक्रम का आयोजन 11 सितम्बर (सोमवार) को किया जायेगा। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर वर्ष 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राजस्थान मिशन 2030 प्रारंभ किया गया है, इसी क्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं नागरिकों का अभियान के संबंध में संवेदीकरण (सेंसिटाईजेशन) करने के लिए जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से सोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांंधी सेवा केंद्र में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से जिले के फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस के माध्यम से लाईव प्रसारित भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और मिशन 2030 के लिए अपने सुझाव शामिल करने की अपील की है।