जिला स्तरीय युवा महोत्सव : तकनीक के साथ संस्कारों से भी जुड़े रहें युवा -जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू के तत्वाधान में दिनांक 14.10.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022 का आयोजन अंबेडकर भवन , झुंझुनू मे “राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता ” की थीम पर किया गयाl शुभारंभ सांसद नरेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि क़ृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद, राजेंद्र भाम्भू, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, राष्ट्रीय युवा अवार्ड विजेता राजेंद्र धनखड़, एलडीएम रतनलाल वर्मा, सीओ स्काउट महेश कलावत, बीआरकेजीबी शाखा प्रबंधक अंकुर यादव, बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम एन. आर. धूपिया रहेl
इस अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की l साथ ही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु युवा वर्ग से अपील l जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ साथ अपने संस्कारो भी जुड़े रहना चाहिए l विशिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद जी द्वारा जल प्रबंधन के साथ समन्वित खेती करने पर जोर दिया l कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मधु यादव द्वारा प्रस्तुत की गई l कार्यक्रम की रूपरेखा नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार महेश सैनी द्वारा प्रस्तुत की गई l
कार्यक्रम में युवा संवाद पेंटिंग काव्य लेखन मोबाइल फोटोग्राफी भाषण एवं सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया l काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा सैनी, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशिका, फोटोग्राफी मे प्रथम स्थान पर अनिशा, युवा संवाद मे प्रथम स्थान पर पूजा शर्मा, भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर हसीना और सामूहिक नृत्य मे प्रथम स्थान पर चावो वीरों पी जी कॉलेज बगड़ रहे l कार्यक्रम में मंच संचालन विजय हिंद जालिमपुरा ने किया l अतिथियों का आभार कैलाश भोड़की ने प्रकट किया l विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, पारीतोशिक प्रदान किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड के स्वयंसेवको, नेहरू युवा केंद्र के एम टी एस सुरेश मलावत, महर्षि बालिका विज्ञान महाविद्यालय का विशेष योगदान रहा l