सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए जागरूकता आवष्यक है : एडीएम श्री भाटी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर के निर्देशन में एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई।
प्रारंभ में सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री एलआर वागेला ने गत बैठक कार्रवाई विवरण से अवगत कराते हुए एजेंडा प्रस्तुत किया। एडीएम श्री भाटी ने जिले में हुए सड़क हादसों, उनमें मरने वालों की संख्या, दुर्घटना संभावित स्थलों की समीक्षा करते हुए कहा कि वैसे हर तरह की मृत्यु दुखद है दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गंभीरता से काम करने की आवष्यकता है। लोगों को अधिक से अधिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए टोल नाके, स्कूल व संभावित दुर्घटना स्थलों एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है। स्कूलों में प्रार्थना के समय यातायात नियमों के प्रति जानकारी देने के लिए प्रचार सामग्री वितरित करने के साथ ही प्रश्नावली, संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। टोल नाके पर साउण्ड सिस्टम लगाकर भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए।


उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से होती हैं तथा हादसों में मृत्यु दर भी दुपहिया वाहन चालकों की अधिक रहती है। ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझाइश की जाए। आवश्यकता होने पर सख्त कार्रवाई भी करें। उन्होंने रोड सेफ्टी से जुड़े सभी पैरामीटर की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एलआर वाघेला, अधिषाषी अभियंता श्री फतेहसिंह, पुलिस अधिकारी भोमाराम, पेमाराम, सुखदेव मारूका, रोडवेज की स्वाति मेहता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

अवैध कट सख्ती से बंद करें
एडीएम श्री भाटी ने ने हाईवे पर डिवाइडर तोड़ कर बनाए गए अवैध कट सख्ती से बंद करने की हिदायत दी। कतिपय लोगों के विरोध की बात सामने आने पर उन्होंने अवैध कट के आस-पास के गांव में सड़क दुर्घटनाओं में मरे लोगों के बारे में जानकारी देने के साथ ही दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को समझाइश करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर एकत्रित होने वाले पषुओं को हटाने एवं आस पास के स्थान पर उनके बैठने की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए। इसके साथ ही पषुओं एवं ट्रेक्टर टोली के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हाई स्पीड से ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है इसके लिए वाहन चालकों को जागरूक करना आवष्यक है।

हाईवे हेल्पलाइन और टोल एंबुलेंस को सक्रिय करें
बैठक में हाईवे पर होने वाले हादसों में घायलों तक त्वरित राहत पहुंचाने में हाईवे हेल्पलाइन और टोल प्लाजा पर उपलब्ध एंबुलेंस व पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका पर चर्चा की गई। एडीएम ने स्टाफ को सक्रिय करने के निर्देश दिए, ताकि आहत तक त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। साथ ही उन्होंने मॉक ड्रिल के माध्यम से इंतजामों का परीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

आम सभा बैठकों में शामिल हो सड़क सुरक्षा बिंदु
एडीएम श्री भाटी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनजागृति को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में स्वतः ही कमी आएगी। उन्होंने जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समितियों की आमसभा बैठकों में सड़क सुरक्षा का बिंदु शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को बैठकों में पहुंचकर इस पर चर्चा करने को कहा, ताकि जनप्रतिनिधि सहित सभी लोग अपडेट करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सकें। उन्होंने जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का अपडेट रेकर्ड रखने के लिए पुलिस विभाग को निर्देषित किया।
बैठक में बताया गया कि जिले में अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक 18 हजार 375 चालान बनाकर 621.12 लाख रुपये की प्रशमन राशि वसूल की गई। जिसमें से बिना सीट बेल्ट के 68, बिना हेलमेट के 351, खतरनाक तरीके से वाहन संचालन के 56, ओवरक्राउडिंग के 164 व ओवरलोड के 330 चालान बनाए गए। परिवहन विभाग द्वारा जिले में दिसम्बर तक 12 हजार 569 रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। जोधपुर-पाली एक्सप्रेस हाईवे के संयुक्त तत्वावधान में 7 विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान की गई। पुलिस विभाग द्वारा मार्च 2023 में 2145 वाहन चालकों के चालान कर 94 हजार रुपये वसूल किए गए। नो पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने पर 940 चालान काटे गए।