विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में जिला स्तर पर महत्वपूर्ण मार्गों पर संभावित दुर्घटना स्थलों से संबंधित ऑडिट रिपोर्ट, हेलमेट अभियान, हाईवे पेट्रोलिंग, राजमार्गों पर साइड सुविधा का निर्माण, जिले में ट्रोमा केयर सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग, जन जागरूकता कार्यक्रम, सड़क किनारे विद्युत पोलो तथा बाल वाहिनी चालको से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में संभावित दुर्घटना स्थलों (ब्लैक स्पॉट) का निरीक्षण कर तैयार की गई ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की तथा इनके प्रभावी प्रवर्तन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा राजमार्गों पर नियमित रूप से अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, आवारा पशु तथा हाईवे पर मृत पशु इत्यादि कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए इनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने राजमार्गों पर वाहन चालकों की सुविधाओं के लिए साइड सुविधा का निर्माण समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने जिले में सघन हेलमेट अभियान के संबंध में प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को इस संबंध में प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने गति सीमा से ऊपर चलने वाले वाहनों की निगरानी के लिए इंटरसेप्टर वाहनों के उपयोग की जानकारी ली एवं जिले में सभी जगह उनकी पहुंच को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने सड़क के किनारे विद्युत पोलों को उचित दूरी पर स्थापित करने से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । बैठक में जिला कलेक्टर ने बाल वाहिनी चालकों के नियमित हेल्थ व आई चेक अप कैंप लगाने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में आरपीएस रविंद्र बोथरा, डीटीओ सुप्रिया, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, एनएचएआई यूनिट अजमेर के अनिल चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत नागौर के तुलछाराम फड़ौदा, रिडकोर जयपुर के हरेंद्र राव, सार्वजनिक निर्माण विभाग डीडवाना वृत्त के देवेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।